केवलारी नगर के चालक परिचालक संघ ने स्टेरिंग छोड़ो आंदोलन समर्थन में आयी कांग्रेस कमेटी बैनगंगा प्रेस क्लब



रेवाचंल टाइम्स केवलारी सिवनी केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानून हिट और रन  के खिलाफ ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं भारतीय न्याय संहिता 2023 में हुए संशोधन के बाद हिट एंड रन के मामलों में दोषी ड्राइवर पर 7 लाख रुपए तक का जुर्माना और 10 साल तक की सजा का प्रावधान है

एक और जहां पूरे देश में वाहनों के पहिए रुक गए हैं जिसके चलते देश में अफरा तफरी का माहौल है ।

चालक परिचालक संघ ने बताया कि इस हड़ताल का आम आदमी पर असर देखने को मिलेगा ट्रकों की हड़ताल से दूध सब्जी और फलों की आवक पर असर पड़ेगा और कीमतों में भी उछाल आएगा साथ ही पैट्रॉल और डीजल की सप्लाई कंटेनरों में होने के चलते पेट्रोल डीजल की सप्लाई रुक जाएगी । जिसके चलते पिछले कुछ दिनों पहले से ही लोग  पेट्रोल पंप में लंबी-लंबी कतारों में देखे जा रहे हैं और जरूरत का सामान भंडारण करने में जुट गए हैं वहीं दूसरी ओर केवलारी नगर के परिचालक संघ ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ रैली निकाल कर अनु विभागी अधिकारी राजस्व एवं थाना प्रभारी केवलारी को ज्ञापन सौंपा। वहीं परिचालक संघ ने बताया की  यदि इस कानून के खिलाफ उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो यह आंदोलन जारी रहेगा और उग्र रूप में होगा। ज्ञापन सौंपने के बाद चालक परिचालक संघ आंदोलन स्थल में पहुंचकर सड़क पर बैठ गए और शांतिपूर्ण रूप से अपना विरोध जताया ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने