रेवांचल टाईम्स - मंडला सबकी योजना सबका विकास योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश के मंडला जिले में सही तरीके से शुरू नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में प्रषिक्षण भी आयोजित किया जा रहा है। इसके बाद भी सारा काम ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। जन अभियान अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की एकीकृत ग्राम पंचायत विकास योजना, जनपद पंचायत विकास योजना एवं जिला पंचायत विकास योजना तैयार करने के बाद भी योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू नहीं हो पा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य पोषण, षिक्षा, आजीविका, जल व अधोसंरचनात्मक गतिविधियां और व्यक्तिगत हितग्राही मूलकों का समावेष कर आवष्यक संचालन नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जबकि डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के द्वारा पावरपांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से 9 थीमेटिक गतिविधियों से संबंधित जानकारी दी गई है लेकिन कोई कार्यवाही आगे नहीं बढ़ रही है। जनापेक्षा है सबकी योजना सबका विकास योजना का क्रियान्वयन शीघ्र किया जावे।