कूप कटाई के दौरान पेड़ की शाखा गिरने से हादसे का शिकार हुए असक्त चैन सिंह को मदद की दरकार वन विभाग मवई ( उत्पादन ) का मामला



दैनिक रेवांचल टाइम्स -मवई 'मंडला 'विकासखंड मवई के अंतर्गत -वन विभाग मवई उत्पादन कूप क्रमांक - 2 रौघुट /कक्ष क्रमांक R F 1163  कूप प्रभारी - दयाराम आर्मो वनरक्षक उत्पादन मवई 'जिनकी रेख -देख  में चल रहा था काम जिसके दौरान पेड़ में फसी शाखा अकस्मातचैन सिंह धुर्वे पिता सुखलाल धुर्वे उम्र 36 वर्ष हादसे में जख्मी हुआ था |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में प्राथमिक उपचार के दौरान जिला अस्पताल मंडला  के लिए रेफर कर दिया गया था ।घटना  19 दिसंबर 2023 की थी ।19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक जिला अस्पताल मंडला  में उपचार किया गया इसके पश्चात चैन सिंह धुर्वेअपनी पत्नी के साथ घर वापस आ गया | घर वापस लौटे 9 - 10  दिन के पश्चात भी मजदूर चैन सिंह धुर्वे असक्त  एवं लाचार है | अशक्त चैन सिंह धुर्वे को सरकारी मदद की दरकार है । जिससे  वह अपने परिवार  का भरण पोषण कर सके  ।वही चैन सिंह धुर्वे का कहना हैकि मुझे केवल ₹2000 की सहायता  मिली है और वन विभाग से कोई भी व्यक्ति मुझसे मिलने के लिएऔर मदद करने के लिए नहीं आया है |



    इनका कहना है 


 हमारे द्वारा मवई अस्पताल में ₹2000 की मदद की गई हैऔर 108 एंबुलेंस को भी खर्चा देकर केअस्पताल पहुंचाया गया है ।इसके अतिरिक्त जो भी सहायता बनेगी वह हम करेंगे |

                      दयाराम आर्मो  कूप प्रभारी वनरक्षक मवई ।



इनका कहना है



मैं खुद जिला अस्पताल मंडला  जाकर  पीड़ित चैन सिंह धुर्वे को जाकर देखा है डॉक्टर के  बताएं अनुसार उसके लिए वेस्ट बेल्ट ₹800 का खरीद कर दिया है । शासन के अंतर्गत विभाग में कोई योजना नहीं है ।हां वह चाहे तो संबल योजना का  लाभ ले सकते हैं ।

          सुनील कुमार अशोक (वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्पादन मवई )

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने