शहर कांग्रेस सेवा दल का मासिक ध्वज बंदन् संपन्न हुआ

 


रेवाचंल टाइम्स जबलपुर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष श्लाल जी देसाई जी के निर्देश पर  एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष योगेश यादव के आग्रह पर इस माह का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम कचनार सिटी विजयनगर स्थित नचिकेता कॉलेज की प्रांगण में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवा दल के महासचिव पंडित सतीश तिवारी थे इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र मिश्रा एडवोकेट मीनाक्षी स्वामी यतेंद्र सोनी जितेंद्र यादव गौरैया यादव उमेश पटेल विनय नेम महेश मिश्रा अनिल सोनकर  राजीव तिवारी राजीव शर्मा ओमप्रकाश मरवाह रीना विश्वकर्मा खूबचंद पटेल संजय तिवारी कमल चौधरी राजकुमार सोनी पवन राव राजकुमार झरिया सावित्री कश्यप सौरभ अहिरवार मनोज लोधी पहलाद सोनी प्रशांत बागरे सहित अनेक कांग्रेस सेवा दल के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे 

मासिक ध्वज बंद न के पश्चात एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था परंतु  एक शोक संदेश अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सेवा दल के महासचिव डॉक्टर सत्येंद्र यादव  के पिता स्वर्गीय श्री ओंकार प्रसाद यादव जी का आकस्मिक निधन हो जाने के कारण ध्वज बंधन के तुरंत बाद ही   दिवंगत आत्मक की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया और आगे सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया

 इस माह का ध्वज बंधन कार्यक्रम के आयोजन शहर कांग्रेस सेवा दल के सचिव गोपाल श्रीवास्तव  थे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने