रिजल्ट से पहले एक्शन में कांग्रेस, इन 10 नेताओं पर गिरी निष्कासन की गाज



छत्तीसगढ़ में दो चरणों के मतदान के बाद अब परिणाम की बारी है. 3 दिसंबर को मतगणना होने वाली है. इसी दिन सबके सामने रिजल्ट होगा. इससे पहले प्रदेश में कांग्रेस प्रचार के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले नेताओं पर सख्त हो गई है. लगातर बागियों पर कार्रवाई हो रही है. इसी क्रम में कवर्धा में कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है. यहां पार्टी ने अपने 10 बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया है.

10 लोगों को पार्टी से निकाला
युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी समेत 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. इंडियन नेशनल कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चुनाव प्रभारी की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी राम साहू ने सभी 10 कार्यकर्ताओं के निष्कासन आदेश जारी किए हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने