स्टेयरिंग फेल होने से यात्रियों से भरी बस पलटी



जैसलमेर से पोछीना की ओर आ रही एक निजी बस का स्टेयरिंग फेल होने से खुहड़ी गांव से तीन किलोमीटर पहले संतुलन बिगड़ गया और पलट गई। जिससे अचानक चीख पुकार मच गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे सेना के जवानों और ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर खुहड़ी थाने से जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया. बस पलटने से करीब 15 यात्री घायल हो गये. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। बस पलटने का कारण स्टीयरिंग फेल होना बताया जा रहा है. यात्रियों को बाहर निकालने के बाद जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया गया। सेना का एक वाहन वहां से गुजर रहा था तभी स्टेयरिंग फेल होने के कारण बस पलट गई. जिस पर जवानों ने तत्काल पलटी हुई बस से यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसके बाद सभी घायलों को निजी वाहनों व 108 की मदद से जवाहर अस्पताल लाया गया। गिरधारी सिंह पुत्र अभयसिंह सनावदा, तनेरावसिंह पुत्र गजेसिंह करड़ा, अरुणा कंवर पत्नी भूपेन्द्रसिंह फुलिया, रामकंवर पत्नी ईश्वर सिंह फुलिया, हरदासराम पुत्र हकीलराम दव, मोतीसिंह पुत्र बहादुर सिंह म्याजलार, भीमाराम पुत्र देशलराम, पृथ्वी सिंह पुत्र हाथी सिंह सिंहदार व बाबू सिंह पुत्र भोम सिंह पोछीना व अन्य घायल हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने