किराये के मकान में रहकर....दिन में फेरी रात में चोरी....जबलपुर पुलिस ने पकड़े शातिर चोर... हुआ इतना माल बरामद...

 पश्चिम बंगाल एवं उडिसा के चोरों द्वारा की गयी 1 दर्जन नकबजनियों का खुलासा




👉विगत कई वर्षो से जबलपुर में रहकर कर रहे थे चोरियॉ


👉जबलपुर, सिवनी, होशंगाबाद मे वर्ष 2021 से कर रहे थे नकबजनियॉ


👉5 आरोपियों से 5 लाख रूपये कीमत से ज्यादा के सोने चांदी के जेवर बरामद


अपराध जिनमें गिरफ्तारी की गयी-

थाना लार्डगंज -203 /23, 205/23,   319/23, 404/23, 480/23, 486/23, धारा 457, 380 भा.द.वि.

थाना विजय नगर -19/22, 225/23, धारा 457, 380 भा.द.वि.

थाना अधारताल -1040/23, धारा 457, 380 भा.द.वि.

जिला सिवनी-287/22 धारा 457, 380 भा.द.वि. एवं एक अन्य

जिला होशंगाबाद-1 नकबजनी की घटना


नाम पता गिरफ्तार आरोपी:-

 01. मोहम्मद रोनी शेख पिता मोन्टू शेख उम्र 29 साल निवासी कुमार गंज थाना शाहपुर जिला दीनापुर पश्चिम बंगाल कलकत्ता हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग  

02, मोहम्मद फिरोज पिता फरहन शेख उम्र 25 साल निवासी कुमार गंज थाना शाहपुर जिला दीनापुर पश्चिम बंगाल कलकत्ता हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग  

03. मोहम्मद आरिफ पिता मोहम्मद जयहुल उम्र 25 साल निवासी ग्राम खुदगांव थाना मिसरा जिला सुन्दरगढ उडीसा हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग  

04. शुभो पिता गुलजार शेख उम्र 26 साल निवासी ग्राम खुदगांव थाना मिसरा जिला सुन्दरगढ उडीसा हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग  

05. मोहम्मद राजू शेख पिता मोहम्मद सहीद्दुल शेख उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुमारगंज थाना शाहपुर जिला दीनापुर पश्चिम बंगाल हाल पता नीलू सोनकर का मकान दंगल मैदान पानी टंकी के पास बेलबाग थाना बेलबाग  


 जप्ती- चुराये हुये सोने-चांदी के जेवर कीमती लगभग 5 लाख रूपये के जप्त।


            पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में जबलपुर शहर में बाहर से आकर रह रहे चोरों को पकड़ने मे विशेष अभियान- पूर्व में पकड़े गये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधी एवं जेल से रिहा हुये सम्पत्ति सम्बंधी अपराधी तथा किरायेदार, मुसाफरी चैकिंग के दौरान जबलपुर पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है।

            जबलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना बेलबाग क्षेत्र में बंगाल के संदिग्ध व्यक्ति विगत कई वर्षो से किराये से रहकर बर्तन व कपड़े बेचने हेतु फेरी लगाकर सूने घरों की रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के निर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगायी गयी।

           सूचना पर थाना लार्डगंज व क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा 5 संदिग्धों को पकडा गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो थाना लार्डगंज क्षेत्र में हुई 6, थाना अधारताल की 1, थाना विजय नगर की 2 तथा जिला सिवनी कीें 2 नकबजनी, एवं होशंगाबाद की 1 नकबजनी इस प्रकार कुल 12 नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देते हुये सोने चांदी के जेवर चुराना स्वीकार किया।

घटनाओं का विवरण -

1- थाना लार्डगंज में दिनॉक 25-3-23 को धर्मेन्द्र चौधरी निवसी गणेश नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 203 /23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

2- थाना लार्डगंज में दिनॉक 28-3-23 को नरेन्द्र प्रसाद शुक्ला निवासी यादव कालोनी कछपुरा ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी   सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 205/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

3- लार्डगंज में दिनॉक  29-5-23 को मुन्नालाल जैन निवासी राज किराना के पास यादव कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर नगद  70 हजार रूपये चोरी कर ले गया  । रिपोर्ट पर 319/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

4- थाना लार्डगंज में दिनॉक 13-7-23 को पकंज सेन निवासी गण्ेाश नगर कछपुरा   ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 404/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

5- थाना लार्डगंज में दिनॉक 23-8-23 को प्रदीप देव पुजारी  निवासी हर्षित नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 480 /23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

6-     थाना लार्डगंज में  दिनंाक 29-8-23 को अंकित जैन उम 35 वर्ष निवासी राज किराना के पास यादव कालोनी ने ई एफआईआर दर्ज की कि सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर नगद 1 लाख रूपये नगद चुरा ले गया हेै।  रिपोर्ट  पर 486/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  

7- अधारताल  में दिनॉक 28-8-23 को मुकेश शर्मा निवासी जय प्रकाश नगर  ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सूने मकान का ताला तोडकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवर कीमती 30 हजार रूपये के चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1040 /23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

8- थाना विजय नगर में दिनॉक 26-2-23 को सत्यम असाटी निवासी मथुरा विहार कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सूने मकान का ताला तोडकर अंज्ञात  चोर  सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 225/23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

9- विजय नगर में दिनॉक 17-1-2022 को अमित जैन निवासी शिव नगर विजय नगर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि सूने मकान का ताला तोडकर अंज्ञात  चोर  सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 19/22 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


             इसी प्रकार जिला सिवनी में 2 नकबजनी एवं जिला होशंगाबाद में 1 नकबजनी की घटना करना स्वीकार किये है।


उल्लेखनीय भूमिका:- शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर चुराये हुये सोने चांदी के जेवर जप्त करने मंे थाना प्रभारी लार्डगंज श्रीमति प्रतीक्षा मार्को के निर्देशन में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, प्रधान आरक्षक राजीव ंिसह,  आरक्षक विजय, रूपेश, वीरेन्द्र, मानवेन्द्र, अनुराग, सैनिक सौरव शुक्ला, क्राईम ब्रांच कें सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, सहायक उप निरीक्षक अशोक मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने