जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने किराये पर ऑटो लेकर सुनसान जगह पर जाकर नकदी व ऑटो लूटने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने आधा दर्जन ऑटो लूट की घटनाओं का खुलासा किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटा रही है.-डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचंद्र यादव ने बताया कि शहर में चोरी और ऑटो लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, थानाप्रभारी अरविंद सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम ने वाहन चोरों और ऑटो चोरी के खिलाफ जानकारी विकसित की। पुलिस ने मुखबिर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो लूटने वाले शातिर बदमाश को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवदासपुरा निवासी राजेश कुमार, चाकसू निवासी दीपक मीना और शिवदासपुरा निवासी नानकराम शर्मा हैं. इस पूरे मामले में एएसआई धर्मेंद्र सिंह और कांस्टेबल राजेश और शांतिलाल की अहम भूमिका रही.
नानगराम और दीपक मीना, सीताराम गुर्जर, राजेश योगी ने जनवरी फरवरी माह में एसएमएस अस्पताल के सामने से रिंग रोड तक ऑटो किराये पर लिया था। गोनेर रोड शिवदासपुरा पर सुनसान जगह पर मारपीट कर ऑटो व नकदी लूट ली। इसी तरह गोनेर मोड बालाजी मंदिर सांगानेर सदर और सूरज दादिया की ओर से रिंग रोड पर ऑटो किराए पर लिया और ऑटो चालक से मारपीट कर नकदी लूट ली। जनवरी में दुर्गापुरा पशु चिकित्सालय के पास रिंग रोड के लिए ऑटो किराए पर लिया था। शिवदासपुरा के सामने ऑटो चालक से मारपीट कर नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया।