देशी शराब की अवैध सील-कार्टन जब्त



अजमेर। अजमेर के सेदरिया की फैक्ट्री में राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स (GSM) देशी शराब की सील व कार्टन जब्त किए। फैक्ट्री मालिक ने अवैध रूप से लालच में आकर कार्टन छपाई व सप्लाई का काम किया। मिल्स के सेन्ट्रल लिकर यूनिट के प्रभारी की ओर से कॉपी राइट एक्ट में मामला दर्ज कराया है। आदर्श नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है। राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड के सेन्ट्रल लीकर ऑफिस, अजमेर प्रभारी विकास कुमार पंवार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स राजस्थान राज्य सरकार का उपक्रम है। तारागढ़ रोड़, राजगंज, अजमेर स्थित लिकर यूनिट अजमेर में देशी एवं आर.एम.एल. मंदिरा निर्माण से सम्बन्धित कार्य किया जाता है। लिकर यूनिट अजमेर पर देशी एवं आर.एम.एल. मदिरा निर्माण के लिए रॉ मैटेरियल मुख्यालय जयपुर से टेन्डर की प्रक्रिया के उपरान्त क्रय किया जाता है।

अजमेर दक्षिण के आबकारी निरीक्षक की ओर से 21 जुलाई 2023 को अवगत कराया गया कि 18 जुलाई 2023 को गश्त के दौरान उदय पैकेजिंग एवं मैलामाईन (फैक्ट्री) सोलूसंस सेंदरिया अजमेर से जी.एस.एम. देशी शराब के 500 गत्ते खाली कार्टन एवं कार्टन प्रिंट करने में जी.एस.एम. देशी शराब की सील फैक्ट्री मालिक सुगन चंद गहलोत से बरामद की गई। फैक्ट्री मालिक अवैध रूप से राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स के खाली गत्ते कार्टन छपाई एवं सप्लाई का कार्य करता है। मालिक से पूछताछ किए जाने पर उसने लालच वश यह कार्य करना कबूल किया। यह कृत्य कॉपीराइट एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई भूरीसिंह को सौंपी है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने