60 लाख रुपये कीमत की 785 पेटी अवैध शराब जब्त



दौसा। दौसा दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस-वे तस्करी का हाइवे बनता जा रहा है। इस हाइवे से मादक पदार्थों सहित अन्य चीजों की तस्करी होने लगी हैं। बुधवार को आबकारी टीम ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी टीम ने धनावड़ रेस्ट हाउस पर अवैध शराब से भरा 12 चक्का ट्रोले को पकड़ा। जिसमें पंजाब निर्मित शराब की 785 पेटियां जब्त की गई। जिनकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई जा रही हैं। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। आबकारी विभाग ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ आबकारी थाना बांदीकुई में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश कसेरा, जिला कलक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में प्रहराधिकारी मेघराज शर्मा व नरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जिसमें कांस्टेबल रूपसिंह व घनश्याम सिंह का विशेष सहयोग रहा। टीम में जिला आबकारी कैलाश प्रजापति, राकेश शर्मा, ज्ञानप्रकाश मीना सहित अन्य मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने