सांप के काटने से 25 वर्षीय युवक की मौत



ऊना। जिला ऊना के बसाल गांव में सांप के काटने से बिहार निवासी 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस की टीम सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय उचित पुत्र मोहिंदर निवासी वेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, उचित बीते कल दोपहर के समय बसाल गांव में अपनी झुग्गी में था। जिस दौरान वहां अचानक सांप आ गया और उसे काट लिया। जिसके बाद उचित की हालत बिगड़ने लगी और उसे उपचार के लिए ऊना अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जब पुलिस को इस घटना की सुचना मिली तो पुलिस की टीम मौके पर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मामले की पुष्टि एसपी संजीव भाटिया ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आगामी कार्यवही शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने