सिंधी फिल्म डे॒वालो (दिवालियापन) का पोस्टर और टीजर की हुई लांचिंग

 



भोपाल। सिंधी फिल्म छा ईहो ई प्यार आ (क्या यही प्यार है) और शल याद रखूं ( काश याद रखते) जैसी फिल्म का निर्देशन कर चुके प्रेम सावलानी (हर्ष मूवीज़ एंड इंटरटेनमेंट के बैनर तले एक नई सिंधी फिल्म डे॒वालो (दिवालियापन) का निर्माण किया गया है, इस फिल्म के निर्माता प्रेम सावलानी, अशोक मूलचंदानी, विशाल मूलचंदानी एवं निर्देशक प्रेम सावलानी है एवं लेखन मुरली बलवानी ने किया है। रविवार को इस फिल्म का पोस्टर एवं टीजर लांच  कार्यक्रम भोपाल के एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस फ़िल्म में समाज एवं देश की एक ज्वलंत समस्या को दिखाया गया है ,जो है किसी भी व्यक्ति द्वारा स्वयं को दिवालिया घोषित कर देना।फ़िल्म में दिवालिया होने के कारणों एवं परिणामों को दर्शाया गया है। इस फिल्म की कहानी कुछ व्यापारियों के इर्दगिर्द घूमती है,जिनका वित्तीय लेनदेन आपस में चलता रहता है और यही सब बड़े व्यवसायी बाज़ार से लिये हुये कर्ज़ के पैसों से अपने परिवार के गैर जरुरी अरमान पूरे करते है, व्यवसाय के अलावा अन्य जगहों पर पैसा लगाते हैं, और इस तरह एक दिन दिवालिया देने की स्थिति आ जाते है, इस फिल्म का विषय गंभीर ज़रूर है पर इसमें नई पीढ़ी और परिवार के मनोरंजन का ख्याल भी रखा गया है, साथ ही जीवन मूल्यों के अनुभवों का आनंददायक मिश्रण है, जिसे बहुत ही खूबसूरती से पेश किया गया है। फिल्म के निर्देशक ने आज इस फिल्म का पोस्टर लांच किया है। इस सिंधी फिल्म डे॒वालो में तीन गीत है जिसे मुरली बलवानी, सर्जन श्रीवास्तव ने लिखा है, और इसको नरेश गिदवानी, शुभम नाथानी और सर्जन श्रीवास्तव ने अपनी आवाज़ दी  है। इसके 

डी.ओ.पी, पंकज धींग़डा है और 

इसका संपादन सचिन गौर ने किया है और  संगीत यश सोनी ने दिया है। साथ ही इस फिल्म में कलाकार गुलशन शेवानी, जेसिका जनयानी, हर्ष सावलानी, नम्रता थावानी, कशिश गंगवानी, रतन रंगवानी, कुमार किशन, गुल, पहलाजानी, कविता इसरानी, सुरेश परवानी, परसों नाथानी, कमलेश नाथानी, भारती ठाकुर, मीता जेसवानी ने अभिनय किया है, यह सभी कलाकार अनुभवी होने के साथ टी.वी शो में एवं वेब सीरिज़ में कार्य कर चुके है, साथ ही अपने अपने क्षेत्रो में स्थापित है, साथ ही इस फिल्म में भारत के विभिन्न क्षेत्रो के कलाकारों ने अभिनय किया है। अगले महीने इस सिंधी फ़िल्म डे॒वालो (दिवालियापन) को भारत के अनेक सिनेमा हालो में प्रर्दशित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने