पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने उपहार में हेलमेट देते हुये कहा दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा पहनें हैलमेट एवं चार पहिया वाहन चालते समय लगायें सीट बैल्ट
सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) की उपस्थिति में दिनांक 30.08.2023 को पुलिस कन्ट्रोल रूम जबलपुर में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर ‘‘हेलमेट जागरूकता कार्यक्रम रक्षा वचन‘‘ आयोजित किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम में शहर के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राएॅ/एनसीसी कैड्टिस एवं यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुये। जागरूकता कार्यक्रम में दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने हेतु जागरूक किया गया एवं रक्षाबंधन के अवसर पर उपस्थित कॉलेज छात्राओं /एनसीसी कैडिट्स के द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को राखी बांधी गई, जिन्हंे उपहार स्वरूप हेलमेट वितरण किये गये और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने परिजनों एवं आसपास रहने वालों को भी दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट लगाने तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कहा गया।
उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्रीमति प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर/यातायात) श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) श्री सूर्यकांत शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री संतोष शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्ष्ज्ञक अधारताल श्रीमति पिय्रंका करचाम, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री पंकज मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री विवेक कुमार गौतम नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर श्री एच.आर. पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक कैट श्री उदय भान सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी यातायात घमापुर श्री रमन सिंह मरकाम, थाना प्रभारी यातायात गढ़ा श्रीमति सरोजनी चौकसे, प्रभारी यातायात मालवीय चौक श्री मोहन सिंह ठाकुर, एवं अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।