विधान सभा चुनाव के पहले जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही...4 करोड़ कीमत का लगभग 20 क्वींटल गांजा ट्रक सहित जप्त...





 ‘‘अभियान शिकंजा’’  जबलपुर पुलिस का नशे के सौदागरो के खिलाफ एक और बडा़ प्रहार, 4 करोड़ कीमत का लगभग 20 क्वींटल गांजा ट्रक सहित जप्त


 विधान सभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश पुलिस की बड़ी कार्यवाही


 शुरुआत में ट्रक में लोड लकड़ियों के बीच लगभग 12 क्विंटल गांजा मिला था, पूरी लकड़ियों को अनलोड कराया गया तो लकड़ियों के बीच पैकिटों  में 8 क्विंटल  गांजा और छुपा कर रखा हुआ  मिला, इस प्रकार लकड़ियों के बीच एवं केबिन में लगभग 20 क्विंटल गांजा छुपा कर रखा गया था 


 विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये लगातार नशे के कारोबार मे लिप्त अपराधियों पर जबलपुर पुलिस द्वारा की जा रही है निरंतर कार्यवाहियॉ


 पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ‘‘अभियान शिंकजा’’ के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) तथा  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे लगातार माफियाओं कें विरूद्ध की जा रही है कार्यवाही


 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुये मादक पदार्थो की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु  जिले की सीमा पर समय समय पर करायी जा रही है चैकिंग


 उमरकोट उडिसा से रवाना हुये ट्रक को जो रायपुर-मण्डला से होते हुये हरियाणा जा रहा था, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जबलपुर मे प्रवेश करने पर चैकिंग की कार्यवाही के दौरान पकड़ा गया


 नीलगिरी की लकड़ियों के बीच छिपाकर तस्करी करके गांजा ले जाया जा रहा था राजस्थान, हरियाणा


 मोह. शकील मंसूरी निवासी मोदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश की निगरानी में ड्राईवर महेश कुमार निवासी मोदहा जिला हमीरपुर का कर रहा था तस्करी


 उड़िसा के सप्लायर काला निवासी उमरकोट एवं वाहन मालिक पलाश राय तथा हरियाणा के बरेाली के खरिदार को भी बनाया गया आरोपी


अभी कुछ दिन पूर्व ही 70 हजार से ज्यादा नशीले इंजैक्शनों की पकड़ी गयी थी खेप जिसमें दवा विक्रेता सहित कई के विरूद्ध की गयी थी कार्यवाही


 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी के मार्गदर्शन अभियान ‘‘शिकंजा’’ के तहत  इस माह में गांजा के खिलाफ की गयी 14वीं कार्यवाही

  

 उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री सरिता बर्मन, थाना प्रभारी मदनमहल श्री ओ.पी. तिवारी,  द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति सोनाली दुबे के मार्गदर्शन में की गयी जो अब तक की बड़ी कार्यवाही है


          विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) के द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में नशे के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ‘‘अभियान शिंकजा’’ के तहत अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन, जबलपुर श्री उमेश जोगा (भा.पु.से.) एवं पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर.आर. सिंह परिहार (भा.पु.से.) तथा  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे लगातार माफियाओं कें विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।

              पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी/ नशीले इंजैक्शन के कारोबार मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है । इसके साथ ही आपके द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये समय -समय पर स्थान बदल कर जिले एवं शहर की सीमा पर प्रवेश करने वाले वाहनों को भी नाकेबंदी कर चैकिंग हेतु निर्देशित किया गया है।


          आज दिनॅाक 27-8-23 को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तिलवारा सुश्री  सरिता बर्मन द्वारा  स्टाफ की मदद से संदेही ट्रक क्रमंाक सी.जी. 08 एल 3830 को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक चालक ट्रक तेजी से चलाकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर तिलवारा के पास स्टॉपर लगाकर रोका गया, ट्रक में 2 लोग सवार थे एवं नीलगिरी की लकडियॉ लोड थी लकडियों को हटाने पर कुछ पैकट नजर आये, केबिन के पीछे से सामान हटाने पर काफी मात्रा में गांजे के पैकिट सैलेा टेप से लिपटे हुये रखे हुये मिले, ट्रक में सवार संदेही मोह. शकील मंसूरी निवासी मोदहा जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश से सघन पूछताछ की गयी तो स्पष्ट हुआ कि उक्त ट्रक को उडिया उमरकोट से काला नामक व्यक्ति द्वारा मंसूरी को दिया गया था, ट्रक को रायपुर-कर्वधा-चिल्पी-मण्डला से जबलपुर होते हुये हरियाणा ले जा रहे थे।

एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर ट्रक मे 19 क्वींटल 69 किलो गांजा मिला है, जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रूपये है। नशे के विरूद्ध जबलपुर पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाहियों में से यह एक बड़ी कार्यवाही है।

              पूछताछ पर यह स्पष्ट हो रहा है कि यह अतंर्राज्जीय मामला है जहॉ उडिसा, छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश , राजस्थान व हरियाणा जैसे राज्य आ रहे है। विभिन्न राज्यों के टोल नाका के रसीद के आधार पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

               प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहम्मद शकील मंसूरी, चालक महेश कुमार के आलावा काला निवासी उमरकोट उडिसा, व वाहन मालिक पलाश राय तथा टी.पी. के अनुसार वेद प्रकाश शर्मा को आरोपी बनाया गया है।


             उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही जबलपुर पुलिस द्वारा ड्रग सप्लायर एम.एन. फार्मा मनी प्लाजा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी एवं नशीले इंजैक्शन बेचने वाले राजू विश्वकर्मा सहित 14 आरोपियों को पकड़ा जाकर लगभग 70 हजार नशीले इंजैक्शन  जप्त किये गये है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने