विगत दो माह में सप्लायर सहित 24 नशे के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर 71 हजार नग नशीले इंजैक्शन किये गये हैं जप्त
सच की दुनिया: जबलपुर - वर्तमान समय में सबसे बड़ी सामाजिक बुराई युवाओं का नशे का आदी होकर अपराधों की ओर उन्मुख होना है, युवा वर्ग मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, आदि का नशा न कर कुछ नशीली दवाओं का इस्तेमाल नशे के रूप में कर रहा हेै इसकी सबसे बड़ी वजह नशीली दवायें जो बिना डाक्टर के प्रिस्कृप्शन के नहीं मिलना चाहिये, आसानी से मिल जा रही है।
नशीली दवाओं का सेवन निश्चित तौर पर युवा पीढी को खोखला कर रहा है, नशे का आदी हो जाने पर नशे की पूर्ति हेतु युवा वर्ग चोरी, लूट, नकबजनी जैसी घटनायें करने लगते हैं, जिसे ध्यान मे रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) द्वारा नशीले ंइंजैक्शन/दवाई के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु आदेशित किये जाने पर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करते हुये पिछले 2 माह में ड्रग सप्लायर सहित 24 नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार कर लगभग 71 हजार नशीले इंजैक्शन कीमती लगभग 50 लाख रूपये के जप्त करते हुये सभी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।
जबलपुर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन के द्वारा आज दिनॉक 20-8-2023 को जबलपुर पुलिस द्वारा ड्रग सप्लायर सहित नशे के कारोबारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर जबलपुर पुलिस के अधिकारियों का किया सम्मान किया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से) ने जबलपुर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन के सदस्यों को बधाई देते हुये कहा कि जबलपुर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन के द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु सकारात्मक भूमिका निभाई है, आशा करता हूॅ कि आगे भी इसी प्रकार नशे के कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही में अपना सक्रीय योगदान देते रहेंगे।
इस अवसर पर जबलपुर कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री सुधीर बठीजा, सचिव चंद्रेश जैन सहित ड्रग एसोसियेशन के पदाधिकारी श्री संजय विश्नोई, श्री रोहित बुधराजा, आजाद जैन आदि उपस्थित थे।