मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप




दैनिक रेवांचल टाइम्स -  मण्डला नारायणगंज

40 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक के द्वारा मंगलवार को नारायणगंज बीजाडांडी के बीच ग्राम कालपी के जंगल में फांसी लगा ली गयी, जिस पर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर शव को बिना सूचना के दफना दिया गया। जिसकी शिनाख्त होने के बाद गुरुवार को मृतक परिवार के परिजन एवं ग्रामीण वासियों द्वारा नारायणगंज में नेशनल हाईवे को जाम कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।यह है पूरा मामला 

मृतक कृष्ण कुमार सिंगरोरे पिता तोप सिंह सिंगरोरे उम्र 40 वर्ष निवासी नारायणगंज जो कि मानसिक रूप से पीड़ित था इसकी पत्नी एवं दो बच्चे हैं जिसके द्वारा मंगलवार को कालपी के जंगल में फांसी लगा ली गई राहगीरों के द्वारा इस घटना की जानकारी बीजाडांडी पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनवाया गया एवं शव का पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों का पता ना लग पाने पर उचित कार्रवाई कर शव को दफना दिया गया। बुधवार को मृतक के बारे में परिवारजनों एवं ग्रामीणों को जानकारी लगने पर उनके द्वारा पुलिस थाने में जाकर विरोध किया गया कि बिना सूचना के पुलिस द्वारा कैसे अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिस पर पुलिस के द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। जिससे आक्रोशित ग्रामीणजनों ने गुरुवार को नारायणगंज में विरोध प्रदर्शन के साथ चक्का जाम कर दिया। जिस कारण आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बिना सूचना के अंतिम संस्कार किया, जिस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने