नाकाबंदी तोड़कर भागा तस्कर गिरफ्तार



जोधपुर। जोधपुर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 10 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 241 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है। इसके साथ ही एक थार कार भी जब्त की गई है. आरोपी के कब्जे से एक लोडेड देशी पिस्तौल और फर्जी नेम प्लेट भी बरामद किया गया है. इसके अलावा गाड़ी में पुलिस, एसीबी, मानवाधिकार आयोग आदि पदनाम वाली नेम प्लेट भी बरामद हुई हैं. आरोपी एसआई की वर्दी पहनकर तस्करी कर रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने