सवाईमाधोपुर। सवाईमाधोपुर चौथ का बरवाड़ा के जयपुर-सवाई माधोपुर रेल मार्ग पर रुंडला वाला बाबा के पास बयाना-जयपुर ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई. वृद्ध चौथ के अवसर पर बकरी चराकर अपने घर लौट रहा था। जगदीश पटेल जब रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी बकरियों को बचाने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा निवासी जगदीश पटेल बकरियां चराकर अपना पेट भरता था। रोज की तरह वह सुबह बकरी चराने के लिए घर से निकला था।
शाम करीब 5:45 बजे जब वह बकरियां हांककर चौथ का बरवाड़ा लौट रहा था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार कर रही बकरियों को बचाने के प्रयास में वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान बयाना से जयपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन करीब 10 मिनट तक मौके पर खड़ी रही, जिससे कुछ देर के लिए रेल यातायात भी प्रभावित हुआ. वहीं, ग्रामीणों ने मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है.