जोधपुर। जोधपुर के ग्रामीण जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी गांव में एक पत्नी ने अपने इकलौते बेटे और बेटे के दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घर से आधा किलोमीटर दूर ग्रेवल रोड के किनारे टूटे हाथ-पैर और गर्दन पर गंभीर चोट वाली लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच और तलाश के बाद रात में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वृत्त (ओसियां) अधिकारी मदनलाल रॉयल ने बताया कि एकलखोरी के शिवनगर समराथल नगर निवासी शैतानाराम (38) पुत्र मंगनाराम बिश्नोई पर उसकी पत्नी इमरतीदेवी उर्फ अलमा, उनके बेटे मनीष और शैतानाराम के दोस्त उसके बेटे कैलाश खींचड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। , सुबह 4 से 5 बजे के बीच। घर में दिया था. उसके हाथ-पैर तोड़ दिये गये. गर्दन पर गंभीर घाव के कारण उसे अधमरा छोड़कर तीनों भाग गए थे। घायल अवस्था में मृतक घर से निकल कर आधा किलोमीटर दूर ग्रेवल रोड के किनारे आ गया और वहीं गिर गया. उसकी मृत्यु हो गई क्योंकि वे उसे अस्पताल नहीं ले जा सके। वह खेती-किसानी का काम करते थे.
जोधपुर। जोधपुर के ग्रामीण जिले के ओसियां थाना क्षेत्र के एकलखोरी गांव में एक पत्नी ने अपने इकलौते बेटे और बेटे के दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घर से आधा किलोमीटर दूर ग्रेवल रोड के किनारे टूटे हाथ-पैर और गर्दन पर गंभीर चोट वाली लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने जांच और तलाश के बाद रात में तीनों को गिरफ्तार कर लिया। वृत्त (ओसियां) अधिकारी मदनलाल रॉयल ने बताया कि एकलखोरी के शिवनगर समराथल नगर निवासी शैतानाराम (38) पुत्र मंगनाराम बिश्नोई पर उसकी पत्नी इमरतीदेवी उर्फ अलमा, उनके बेटे मनीष और शैतानाराम के दोस्त उसके बेटे कैलाश खींचड़ ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। , सुबह 4 से 5 बजे के बीच। घर में दिया था. उसके हाथ-पैर तोड़ दिये गये. गर्दन पर गंभीर घाव के कारण उसे अधमरा छोड़कर तीनों भाग गए थे। घायल अवस्था में मृतक घर से निकल कर आधा किलोमीटर दूर ग्रेवल रोड के किनारे आ गया और वहीं गिर गया. उसकी मृत्यु हो गई क्योंकि वे उसे अस्पताल नहीं ले जा सके। वह खेती-किसानी का काम करते थे.