नाकाबंदी के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार, डोडा चूरा जब्त




प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में एसपी अमित कुमार के निर्देशन में गठित धोलापानी थाना पुलिस ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान चुराया गया 36 किलो डोडा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी लक्ष्मण लाल ने बताया कि रात को कल्याणपुरा तिराहा पहुंचकर नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए, पुलिस नजदीक आई तो बाइक घुमाकर भागने लगे। बीच की सीट पर एक काला कट्टा, भगवा रंग के कपड़े का एक बड़ा बैग मिला। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों से नाम-पता पूछा गया तो वे भागने का प्रयास करने लगे. जब कब्जे के लिए टोल लिया गया तो 36 किलो 600 ग्राम सुधा बूढ़ा चूरा निकला, एक ने अपना नाम कमलेश (26) पुत्र खेमराज मीना निवासी भोपतपुरा थाना जीरन बताया, तो दूसरे ने मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा बताया। अपना नाम नानालाल (45) पुत्र रतनलाल मीना निवासी भोपतपुरा जीरन बताया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने