उदयपुर। उदयपुर नए जिले सलूम्बर के सेमारी थाना अंतर्गत ईंटाली गांव में पुलिस पर हमला करने के मामले में 4 महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 14 अगस्त रात की है, जब ग्रामीणों की ओर से बंधक बनाए गए बकरी चोर को कब्जे में लेने के लिए पुलिस गांव में पहुंची थी। जानकारी के अनुसार रठोड़ा पुलिस चौकी से सहायक उपनिरक्षक जीवतराम पुलिस बल के साथ ईंटाली के पंचायत भवन पहुंचे थे। यहां एक कमरे में ग्रामीणों ने आरोपी हड़मतिया निवासी कमलेश मीणा को बंधक बना रखा था।
उदयपुर। उदयपुर नए जिले सलूम्बर के सेमारी थाना अंतर्गत ईंटाली गांव में पुलिस पर हमला करने के मामले में 4 महिलाओं सहित 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। घटना 14 अगस्त रात की है, जब ग्रामीणों की ओर से बंधक बनाए गए बकरी चोर को कब्जे में लेने के लिए पुलिस गांव में पहुंची थी। जानकारी के अनुसार रठोड़ा पुलिस चौकी से सहायक उपनिरक्षक जीवतराम पुलिस बल के साथ ईंटाली के पंचायत भवन पहुंचे थे। यहां एक कमरे में ग्रामीणों ने आरोपी हड़मतिया निवासी कमलेश मीणा को बंधक बना रखा था।