नेशनल हाईवे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर



नागौर। नागौर लाडनूं में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 पर आज सुबह छह बजे दो ट्रक आपस में टकरा गए। हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादरा नेशनल हाईवे पर हुदास गांव के पास हुआ। यहां गुजरात से फतेहपुर जा रहे एक ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में आगे चल रहे एक अन्य ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें ट्रक चालक फंस गया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायल ट्रक चालक को केबिन से बाहर निकाला और उपचार के लिए लाडनू के सरकारी अस्पताल ले गई. सूचना पाकर नागौर जिला वाहन चालक अध्यक्ष सलीम खान मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।

हादसे की जानकारी मिलते ही निंबी जोधा पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना ट्रक गुजरात से पोआ लेकर फतेहपुर जा रहा था. इस दौरान ओवरटेक करने के क्रम में वह चलते ट्रक के पीछे से दूसरे ट्रक में जा घुसा। जिससे बाड़मेर निवासी ट्रक चालक चुन्नाराम पुत्र मगराराम गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायलों का इलाज लाडनूं के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। लाडनूं पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने