दो महिलाओं ने ज्वेलरी की दुकान से सोने के आभूषणों पर किया हाथ साफ



मुजफ्फरनगर। जनपद में बुर्खा पहने दो महिलाओं ने सोमवार को एक ज्वेलरी की दुकान में सामान खरीदने के बहाने से सोने के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया था। इन महिला चोरों की करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।इस मामले में पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर एक महिला को गिरफ्तार कर कुछ आभूषण भी बरामद किए हैं। दरअसल मामला मीरापुर थाना क्षेत्र के कस्बे का है जहाँ सराफा बाजार में अमित वर्मा नाम के एक दुकानदार की दुकान पर सोमवार दोपहर बुर्का पहने दो महिलाएं कुछ आभूषण खरीदने के लिए पहुंची थी इस दौरान दुकानदार से महिलाओं ने अंगूठी और झुमकी दिखाने को कहा जिसके चलते इन महिलाओं ने बड़े ही शातिरआना तरीके से सोने की एक झुमकी और अंगूठी को चुरा लिया। जिसके बाद ये महिलाएं घटनाओं को अंजाम देकर मौके से रफूचक्कर हो गई थी घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदार को उस समय हुई जब उसने दुकान से एक अंगूठी और झुमकी गायब पाई जिसके बाद जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तो इन बुर्खानसीर महिलाओं की करतूत सामने आई। जिसके बाद चोरी के इस CCTV फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस मामले में पीड़ित दूकानदार अमित वर्मा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत अभियोग पंजीकृत करते हुए एक महिला चोर को गिरफ्तार कर उससे कुछ आभूषण बरामद किए हैं जबकि एक महिला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने