बच्ची को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया, फंसी थी 300 फ़ीट गहरे बोरवेल में



सीहोर। मुगावली गांव में 300 फुट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को बेहोशी की हालत में रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया जा रहा है।मुंगावली गांव में एक तीन साल की बच्ची पिछले 30 से अधिक घंटों से 300 फीट गहरे बोरवेल में फंसी है. SDRF, NDRF समेत सेना के जवानों ने बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन रेस्क्यू के सभी प्रयास नाकाम रहे. न्यूज एंजेसी ANI के मुताबिक अब बच्ची को निकालने के लिए दिल्ली की रोबोटिक टीम को बुलाया गया है, जिसने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया है.उम्मीद है बच्ची जल्द सुरक्षित बाहर आएगी, और उसके परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची का नाम सृष्टि है. वो अपने पिता राहुल कुशवाहा के साथ बीते मंगलवार को अपने खेत पर गई थी और दोपहर को अचानक खेलते-खेलते बोलवेल में गिर गई थी. सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन, SDRF, और NDRF की टीमें एक के बाद एक पहुंचीं और बच्ची को निकालने की कोशिश शुरू हुई.
सीहोर जिला ग्राम मुंगावली की बेटी सृष्टि कल बोरवेल में गिर गई थी। रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत थे। बोरवेल के पैरेलल खुदाई भी लेकिन बच्ची को निकाला नहीं जा सका. ताजा जानकारी के मुताबिक बच्ची अब करीब 100 फीट की गहराई पर फंसी है. सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- 'सीहोर जिला ग्राम मुंगावली की बेटी सृष्टि कल बोरवेल में गिर गई थी. रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है. हमारी कोशिश है कि बच्ची को सुरक्षित निकाला जाए और भगवान से प्रार्थना है कि हम सफल हों.

सृष्टि को सुरक्षित निकालने के लिए मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. वहीं उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि शुरुआत में सृष्टि बोरवेल में करीब 40 फीट की गहराई में फंसी थी लेकिन रेस्क्यू में लगी मशीनों के कंपन के कारण, वह लगभग 100 फीट और नीचे खिसक गई, जिससे रेस्क्यू कठिन हो गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक बोरवेल में एक पाइप के जरिए बच्ची को ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने