टिकट बुकिंग के नाम पर व्यवसायी से ठग लिया 10 लाख



एयर टिकट बुक कराने के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक टूर एंड ट्रैवल व्यवसायी से 10 लाख रुपये ठगने का आरोप दिल्ली के एक व्यवसायी पर लगा है. पीड़ित का नाम मोहम्मद तनवीर आलम है. वह मिर्जा गालिब स्ट्रीट इलाके का निवासी है. इस घटना के बाद महानगर के न्यू मार्केट थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस के अनुसार मोहम्मद तनवीर आलम ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ महीने पहले उसकी पहचान नयी दिल्ली के एक ट्रैवल व्यवसायी से हुई थी.

आरोप है कि उसने कई एयर टिकट बुक कराने के लिए उस व्यवसायी को 10 लाख रुपये दिये थे. लेकिन आरोपी ने रुपये लेने के बाद भी एयर टिकट बुक नहीं किये. कई बार कहने के बावजूद न तो रुपये वापस मिले और न ही एयर टिकट की बुकिंग की गयी. इसके बाद पीड़ित को ठगी का पता चला और उसने घटना की शिकायत न्यू मार्केट थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिल्ली के आरोपी तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में खुद को बैंक अधिकारी बता कर एक शख्स के क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कह कर सारी जानकारी लेकर 94 हजार की साइबर ठगी के मामले में विधाननगर साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बर्दवान से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम सुरेश प्रसाद है. बताया जाता है कि पांच नवंबर, 2022 को बागुईहाटी निवासी मितलाल चौरसिया ने विधाननगर साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करायी कि एक अज्ञात नंबर से फोन कर खुद को बैंक अधिकारी कहकर उससे साइबर ठगी की गयी है. पीड़ित का कहना है कि उसका क्रेडिट कार्ड बंद होने की बात कहकर उसे झांसे में लिया गया.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने