सामुद्रिक शास्त्र: पैरों की उंगलियां बताती हैं आपका स्वभाव, जानिए कैसा होगा भविष्य?



अगर आप किसी के बारे में जानना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके चेहरे और हाव-भाव से उसके व्यवहार का अंदाजा लगाते हैं. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि आप किसी भी व्यक्ति के शरीर की बनावट और आकार से उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी हद तक सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार पैरों की उंगलियां भी आपका भविष्य बता सकती हैं. साथ आप पैरों की उंगलियों को देखकर यह भी पता कर सकेंगे कि जीवन में आपको धन-दौलत मिलेगी या नहीं और आपको करियर कैसा होगा.
सभी उंगलियां बराबर

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर किसी के पैर की सारी उंगलियां एक समान हों और अंगुठा उनसे लंबा हो तो ऐसे लोग कला प्रेमी हैं. ये लोग अपनी मीठी-मीठी बातों से सामने वाले को आसानी से अपनी ओर प्रभावित कर सकते हैं.
पैर का अंगूठा गोल

यदि किसी के पैर का अंगूठा ऊपर से गोल है तो ऐसे लोग बहुत धनवान होते हैं और जीवन में कभी पैसे की कमी का सामना नहीं करना पड़ता. ऐसे लोगों को 36 से 42 साल की उम्र में सफलता मिलती है.
अंगूठा और दूसरी उंगली एक समान

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के पैर का अंगूठा और उसके बगल वाली उंगली एक बराबर है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति बहुत रौबीला है. ऐसे लोग हमेशा दूसरों पर रौब झाड़ते हैं, लेकिन इनके भीतर अपनी बात मनवाने की शानदार कला होती है. ये लोग लड़-झगड़कर किसी भी तरह अपनी बात मनवा लेते हैं. कई बार इस वजह से दूसरों को भी नुकसान पहुंचा देते हैं.
पैर की उंगलियों में गैप

अगर किसी व्यक्ति के पैरों की उंगलियों के बीच में काफी गैप होता है और उंगलियां अंगूठे से भी काफी दूर हैं तो ऐसे लोग भीड़ में खुद को अकेला महसूस करते हैं. यानि ​परिवार के बीच रहते हुए भी इन्हें अलग-थलग लगता है. इसलिए ये लोग अकेले रहना पसंद करते हैं.
अंगूठे से बड़ी दूसरी उंगली

जिन लोगों के अंगूठे के बगल वाली उंगली अंगूठे से बड़ी होती है ऐसे लोग हर जगह राज करते हैं. यह लोग अपने व्यवहार और मीठी बोली से सबके दिलों पर राज करते हैं. जहां जाते हैं वहां अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं.
घटते क्रम में उंगलियां

जिस व्यक्ति के पैर की उंगलियां अंगूठे से घटते क्रम में होती है वे काफी प्रभावशाली व्यक्तित्व के होते हैं. ऐसे लोग अपने सामने किसी को तवज्जों नहीं देते. कई बार इनकी यही आदत गृहस्थ जीवन को बर्बाद कर देती है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं. सच की दुनिया इसकी पुष्टि नहीं करता. इसके लिए किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने