रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के वनांचल क्षेत्र और दूरस्थ गामीण आंचलों में निवासरत भोले भाले आदिवासियों को अच्छी शिक्षा शिक्षित करने के लिए केंद्र और और प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं का क्रियान्वयन कर रही जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से अछूता न रह पाए पर क्या ऐसे शिक्षक बच्चों को सही शिक्षा दे पाऐगे जहाँ पर बैगा आदिवासी बच्चों को शिक्षित करने के लिए संचालित स्कूल संकुल भीमडोगरी के बैगा टोला में संचालित ई जी एस टटमा में आज एक शिक्षक ने अपने शिष्य के साथ शर्मशार करने वाली हरकतें करता था आये दिन स्कूल में पढ़ने वाले छोटे छोटे नंन्हे मुन्नों बच्चों के साथ वह कृत्य करता है जो एक शादी शुदा व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ करता है।
जानकारी के अनुसार प्राथमिक शाला बैगाटोला टाटमा में सविंदा शिक्षक के पद में पदस्त इन्देश पटैल निवासी अंजनिया ने बच्चों के साथ वो घिनोना कृत्य किया जो अपने शब्दों से ब्या नही किया जा सकता पर कहते है कि हर पापी का घड़ा भरता है। इस शिक्षक को शिक्षक कहने में शर्म आती है और अगर आज गुरु ऐसे है तो ऐसे गुरु का सम्मान कैसे किया जा सकता है आज गुरु की परिभाषा को शर्मसार करने वाले गुरु को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने पकड़ा और उससे पूछताछ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है । पहली से पांचवी में पढ़ने वाले बच्चे ने कच्ची मिट्टी के बने होते उन्हें जैसे ज्ञान देगें वो वैसे ही अपने आप को उस ले जाते है।
जानकारी के अनुसार पहली से पाँचवी पढ़ने वाले अनेको दिन से शिक्षा ले बच्चों से छुट्टी के समय अकेल उन्हें बुला कर बिस्किट चॉकलेट का प्रलोभन देकर उनसे अनेतिक कृत्य करता रहा आ रहा पर एक छोटे बच्चे ने अपने पिता से कल बताया कि गुरु जी छुट्टी में अकेले बुलाकर गंदा काम करता है और गंदी गंदी बात करता है बच्चे की बात सुन कर उनके पिता भोच्चे रह गए और तुरंत ही स्कूल पहुँच कर पटैल पूछा और धीरे धीरे ग्राम में रहने वाले सभी ग्रामीण स्कूल परिसर में सभी लोग इकट्ठा हो गए और बच्चों से पूछताछ की तो उन्हें अपनी गलती स्वीकार करते हुए अभिवाको के हाथ पैर जोड़ने लगा और अपने किये पर शर्मिदा हुआ और उन अभिवाको से बार माफ़ी मांगते रहा पर सभी ग्रामीणों ने एक लिखित शिकायत बनाई और सबने अपने अपने हस्ताक्षर किए और संकुल प्रचार्य संपूर्ण मामले को अवगत कराया साथ ही मोतीनाला थाना प्रभारी को भी लिखित शिकायत दी है।
इनका कहना है...
बैगा टोला में पदस्थ इन्देश पटैल की बच्चों के अभिवकों ने लिखित शिकायत की है हमने शिकायत को संज्ञान में लिया है और उस टीचर के ऊपर विभागीय कार्यवाही की जायेगी और हमने सहायक आयुक्त मंडला को अवगत करा दिया जल्द से जल्द निलबंन की कार्यवाही की जायेगी।
प्रदीप पटैल
संकुल प्राचार्य भीमडोगरी मवई
हम अभी बाहर है मुझे मामले की जानकारी नही है हम आपको कल बताते है।
अम्रत तिग्गा
निरीक्षक थाना मोतीनाला