शिक्षक पिता ने अपने इकलौते बेटे की करवाई हत्या, मां भी साजिश में थी शामिल.....जानिए क्‍या है पूरा मामला



एक पिता ने सुपारी देकर अपने ही बेटे की हत्या करवा दी। पहली नजर में इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है। लेकिन यह सच है। पिता-पुत्र के रिश्ते पर सवाल उठाने वाला यह मामला तेलंगाना के हैदराबाद से सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों की गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े लोगों में मृतक युवक के माता-पिता, उसके मामा और उसकी हत्या करने वाले चार बदमाश शामिल है।


हत्या की यह घटना 18 अक्टूबर की है। लेकिन आज पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए जो कहानी बताई उसे सुनकर कोई भी निर्णय लेना मुश्किल है। दरअसल 18 अक्टूबर को 26 वर्षीय साई राम नामक युवक की लाश सूर्यापेट के मूसी से बरामद हुई थी। लाश बरामदगी के बाद साई राम के पिता क्षत्रिय राम सिंह ने अस्पताल में उसकी पहचान अपने बेटे के रूप में की थी।

8 लाख में दी थी बेटे के हत्या की सुपारी


साई राम की हत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आज यह खुलासा किया कि साई राम की हत्या उसके परिजनों ने ही सुपारी देकर करवाई। पुलिस ने बताया कि साई राम के पिता क्षत्रिय राम सिंह, उसकी मां और उसके मामा ने हत्या की साजिश रची। इनलोगों ने बदमाशों को 8 लाख रुपए देकर अपने इकलौते बेटे की हत्या करवाई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने