नई दिल्ली: दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड की तरफ से हुए एक और हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने ईस्ट दिल्ली में मिल रहे इंसानी शरीर के टुकड़ों की गुत्थी को सुलझा लिया है. क्राइम ब्रांच ने पांडव नगर से एक महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बेटे ने मां के साथ मिलकर पिता की हत्या को अंजाम दिया और फिर शव को काट कर फ्रिज में रख दिया. दोनों ने अलग-अलग दिन आकर चांद सिनेमा के सामने स्थित ग्राउंड में आधी रात के बाद शवों के टुकड़े को ठिकाने लगाया.
बताया जा रहा है कि पिता के किसी दूसरी महिला के साथ संबंध थे. इसलिए बेटे ने मां के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. कत्ल की इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाली महिला का नाम पूनम और बेटे का नाम दीपक है. मृतक का नाम अंजन दास है. पूनम उसकी पत्नी है, जबकि दीपक उसका बेटा है. दोनों मां-बेटे ने मृतक अंजन दास को पहले नशे की गोलियां खिलाई, फिर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव के टुकड़े कर, उसको फ्रिज में रख दिया. अलग-अलग दिन आधी रात में शवों के टुकड़े को ठिकाने लगाया.
पुलिस ने दोनों मां-बेटे को किया गिरफ्तार
वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों के घर से वह फ्रिज भी जब्त कर ली गई है, जिसमें शव के टुकड़े काट कर रखे गए थे. मृतक का नाम अंजन दास है. इस हत्या को उसकी पत्नी पूनम और बेटे दीपक ने अंजाम दिया. पूनम ने पति अंजन दास को नशे की गोलियां खिलाईं और फिर बेटे दीपक की मदद से उसकी हत्या कर दी. अवैध संबंधों की वजह से इस हत्या को अंजाम दिया गया था. दोनों ने अपने घर में अंजन दास के शव के टुकड़े करके फ्रीज में छिपाकर रख लिए थे और फिर उन टुकड़ों को मौका पाकर पांडव नगर इलाके में स्थित एक मैदान में फेंक दिया करते थे.
CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंची पुलिस
इनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दोनों पर हत्या करने का शक गहराया. जब गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो दोनों ने हत्या करने की बात कबूल ली. बता दें, इससे पहले दिल्ली के महरौली इलाके में भी इसी तरह से एक हत्या की वारदात अंजाम दिया गया था. इसका खुलासा पुलिस ने 12 नवंबर को किया था. श्रद्धा वालकर नाम की एक लड़की की उसके प्रेमी आफताब ने गला दबाकर हत्या कर दी थी. फिर शव के 35 टुकड़े कर उसे फ्रिज में रख दिया. आफताब रात में रोज घर से बाहर निकल जाता और अलग-अलग इलाकों में एक टुकड़ा फेंक आता था.