आपकी किस्मत को संवारने का काम करेंगे चावल के ये उपाय, जानें और आजमाए



आजकल के भागदौड़ भरे समय में हर कोई अपनी मनोकामनाओं की पूर्ती के लिए दिनभर मेहनत करता हैं। लेकिन कई बार भाग्य साथ नहीं देता हैं और उस मेहनत का पूरा फल नहीं मिल पाता हैं जिससे निराशा होने लगती हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि अपनी किस्मत को संवारा जाए और इसके लिए ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। आज इस कड़ी में हम बात करने जा रहे हैं चावल की जिससे जुड़े कई उपाय ज्योतिष में बताए गए हैं। वास्तु और ज्‍योतिष शास्‍त्र में चावलों के प्रयोग के बारे में बताया गया है। ऐसा कहा जाता है कि बिना चावल के भगवान भी पूजा को स्वीकार नहीं करते हैं। हम आपको यहां चावल के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी किस्मत को संवारने का काम करेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में...
सोया हुआ भाग्य जगाने के लिए

हिंदू धर्म में मान्यता है कि अक्षत मतलब यदि पूजा में प्रयोग किए जाने वाला चावल अखंडित हो तो इसे रोली के तिलक के साथ माथे पर लगाने से आर्थिक समस्याएं दूर होती है। इसके अलावा, तांबे के लोटे में रोली के साथ थोड़ा सा चावल डालकर सूर्य देव को अर्घ्य देने से सोया हुआ भाग्य जाग जाता है और व्यक्ति को कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होती।
मां लक्ष्‍मी का आशीर्वाद पाने के लिए

मान्यता के अनुसार, पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर स्नानादि करके, एक साफ लाल रेशमी कपड़े में चावल के 21 अखंडित दाने रखकर माता लक्ष्मी के समक्ष पूजा करें और पूजा के बाद इस पोटली को अपने घर के धन वाले स्थान पर संभाल कर रखें। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को कभी पैसों की किल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा और घर में धन-धान्य के भंडार हमेशा भरे रहेंगे।

नौकरी व व्यवसाय की समस्या के लिए

अगर आप ऑफिस में किसी बात से परेशान हैं या फिर आपको नए अवसर नहीं मिल रहे हैं तो मीठे चावल बनाकर कौवों को खिला दें। ऐसा करने से नौकरी व व्यवसाय में आपकी समस्याओं का अंत हो जाएगा और ऑफिस में प्रमोशन भी मिल जाएगा।
कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत करने के लिए

अगर चंद्रमा अशुभ फल दे रहा है तो अपनी माता से एक मुट्ठीभर चावल विधिपूर्वक दान में ले लें। वहीं आप नवरात्र के तीसरे दिन कन्याओं को केसरिया चावल दान में दे दें या फिर उनको उन्हीं चावलों की खीर बनाकर खिला सकते हैं। ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं और कुंडली में चंद्रमा की स्थिति भी मजबूत होती है।

पैसा टिकाने के लिए

अगर आपके पर्स में पैसे नहीं टिकते हैं, तो आपको लाल कपड़े में चावल के 7 साबुत दाने डालकर पर्स के अंदर रख लेना चाहिए। ऐसा करने से यदि आपके अंदर धन ज्यादा खर्च करने की आदत है, तो वह सुधर जाएगी और धन भी पर्स में टिकेगा।

धन से जुड़ी समस्या दूर करने के लिए

मान्यताओं के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहा है और अथक मेहनत करने के बाद भी उसे उसकी मेहनत का पर्याप्त फल नहीं मिलता तो ऐसे में उस व्यक्ति को सोमवार के दिन अखंडित आधा किलो अक्षत लेकर किसी शिव मंदिर में जाकर भगवान शिव के नाम का जप करते हुए एक मुट्ठी अक्षत चढ़ाना चाहिए। इसके बाद बचे हुए चावल को किसी गरीब या जरूरतमंद व्यक्ति को दान करना चाहिए। इस उपाय को लगातार पांच सोमवार तक करने से धन से जुड़ी समस्या धीरे-धीरे समाप्त हो जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने