सबसे गंभीर कोविड परीक्षण का सामना कर रहा बीजिंग, कई इलाकों में लगा लॉकडाउन



बीजिंग | चीन की राजधानी बीजिंग में छह महीने में कोविड-19 से तीन नई मौतों के बाद देश सबसे गंभीर कोविड परीक्षण का सामना कर रहा है। चीन की राजधानी के कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर में रिपोर्ट की गई नई मौतों के चलते देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,229 हो गई है। बीजिंग के हैडियन और चाओयांग जिलों में दुकानें, स्कूल और रेस्तरां बंद कर दिए गए हैं। बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि नए उपायों के तहत, बीजिंग की यात्रा करने वालों को तीन दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना होगा।

सोमवार दोपहर तक, बीजिंग में 316 नए कोविड मामलों की पुष्टि की गई।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने