जबलपुर समेत प्रदेश के छह जिलों में 4.3 तीव्रता का भूकंप, डिंडौरी से 10 किमी दूर था केंद्र



मध्यप्रदेश के जबलपुर समेत छह जिलों में मंगलवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। करीब 50 सेकंड तक लोगों ने जमीन में कंपन महसूस की, डरकर लोग घरों से बाहर निकल। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई हैं। केंद्र जबलपुर से 35 किमी दूर और डिंडौरी से 10 किमी दूर रहा। भूकंप का हाइपो सेंटर 10 किमी की गहराई पर मिला है।

सुबह करीह 8 बजकर 43 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग दहशत में घरों से बाहर निकल गए। प्रदेश के छह जिलों डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, अनूपपुर बालाघाट और उमरिया जिले में लोगों ने धरती में कंपन महसूस किया। जबलपुर के पाटन और रानी दुर्गावती समाधि स्थल के आस-पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा रांझी में भी कुछ जगहों पर कंपन महसूस की गई। हालांकि भूकंप से किसी फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। गृह विभाग के ACS राजेश राजौरा ने कहा कि आज सुबह 8:43 बजे आए भूकम्प (रिचटर स्केल पर ४.३) के कारण जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, उमरिया में कोई जनहानि या किसी संपति हानि की सूचना स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को ज़िला कंट्रोल रूम्स से अभी तक कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने