MP Board Exam 2023: एमपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीख में हुआ बदलाव10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर



MP Board Exam 2023: 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही है जानकारी के मुताबिक 13 और 15 फरवरी से होने वाली दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है। फरवरी में होने वाली परीक्षाएं अब मार्च में होंगी। यह निर्णय मंडल की साधारण सभा में लिया गया है। मंडल परीक्षाओं के टाइम टेबल की घोषणा जल्दी करेगा। 10वीं और 12वीं परीक्षा में 18 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे।दरअसल, मंडल ने 3 अक्टूबर 2022 को निर्देश जारी कर हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी की बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित कर दी थी। आदेशानुसार, दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षाएं 13 फरवरी से 25 मार्च 2023 के बीच और सैद्धांतिक परीक्षाएं 15 फरवरी से 20 मार्च 2023 के बीच होनी थी,लेकिन तारीखों के ऐलान के बाद से ही वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने पर बोर्ड के सदस्यों ने विरोध किया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने