धनतेरस के दिन न करें इन चीजों की शॉपिंग, वरना नहीं मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद



त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. हालांकि, दिवाली आने में अभी भी कुछ दिन बचे हैं. इस बार 23 अक्तूबर, 2022 के दिन धनतेरस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा. इस बार त्याहरों के सीजन में लोग जमकर एन्जॉय कर पा रहे हैं. अब तैयारी दिवाली की है. घरों में रंगाई-पुताई, साफ-सफाई का काम शुरु हो गया है. धनतेरस के पर्व को दिवाली से पहले मनाया जाता है. इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर 2022 को है.

दरअसल इस पर्व को लेकर ऐसी मान्यता है कि, इस दिन खरीदारी करना शुभ होता है. इस अवसर पर लोग जमकर सोना-चांदी और नए वाहनों को भी खरीदते हैं. इसके साथ ही कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं. जिनको इस दिन खरीदना शुभ नहीं माना जाता है.

शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन इन चीजों को खरीदने पर नुकसान दोगुना हो जाता है. वहीं कई चीजें ऐसी भी होती हैं, जिन्हें धनतेरस के अवसर पर भूलकर भी नहीं खरीदना चाहिए. इन चीजों को धनतेरस के मौके पर खरीदना अशुभ माना गया है. शास्त्रों के मुताबिक इन चीजों को धनतेरस के अवसर पर खरीदने से नुकसान काफी बढ़ जाता है.

लोहे की वस्तु : लोहे को शनि देव का कारक माना जाता है. इस कारण से ही धनतेरस के दिन लोहे की वस्तु खरीदने पर भगवान कुबेर की कृपा आप से दूर हो जाती है. ऐसे में आपको लोहे को खरीदने से बचना चाहिए.

धारदार वस्तु : धनतेरस के दिन किसी भी धारदार वस्तु को खरीदने से अनहोनी हो जाती है. इसलिए धारदार वस्तु को इस दिन खरीदना अशुभ बताया गया है.

स्टील के बर्तन : स्टील को एक शुद्ध धातु नहीं माना जाता है. इस कारण से ही इस पर राहु का प्रभाव ज्यादा रहता है. धनतेरस के अवसर पर आप प्राकृतिक धातुओं की खरीदारी कर सकते हैं.

एल्युमीनियम : एलमुनियम से जुड़ी वस्तुओं को लोग धनतेरस के दिन खूब पसंद करते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने