भोपाल: मध्य प्रदेश की बेटियों के लिए खुशखबरी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री और बेटियों के मामा शिवराज सिंह चौहान 2 नवंबर को उनके खातों में पैसे ट्रांसफर करने वाले हैं. ये पैसे लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के तहत खातों में डाले जाएंगे. इसका फायदा कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़लियों को मिलेगा. इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राही बेटियों के खाते में 12500 रुपए डालेंगे.
मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्य कार्यक्रम संभवतः राजधानी भोपाल में आयोजित किया जा सकता है. इसके लिए प्रदेश भर से बेटियों को आमंत्रित किये जाने की बात कही जा रही है. आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इसमें वो अधिकारियों को कुछ अहम निर्देश और आदेश दे सकते हैं.
पीएम के दौरे के कारण टल गया था कार्यक्रम
इससे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का कार्यक्रम अक्टूबर में ही होना था, लेकिन पीएम मोदी के उज्जैन दौरे के कारण इसे टाल दिया गया था. अब दोबारा से इस कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. इलके लिए तरीख 2 नवंबर तय की गई है. इसे रोज मध्य प्रदेश की बेटियों की बल्ले-बल्ले होने वाली है.