प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड को बड़ी सौगात दी और कुल 16 हजार करोड़ रुपये की परियाजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने देवघर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Deoghar Airport) का उद्घाटन किया, जिसको 410 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह झारखंड का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. इसके अलावा पीएम मोदी ने देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) का उद्घाटन भी किया, जहां 250 बेड की सुविधा है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं.
झारखंड को 16800 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देवघर दौरे के दौरान एयरपोर्ट और एम्स समेत कुल 16,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है. बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है.
इन परियोजनाओं से बिहार और बंगाल को भी होगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, 'ये जो परियोनजाओं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा. यानी ये परियोजनाएं पूर्वी भारत के विकास को भी गति देंगी. राज्यों से विकास से राष्ट्र का विकास, देश पिछले 8 वर्षों से इसी सोच के साथ काम कर रहा है.' उन्होंने आगे कहा, 'पिछले 8 वर्षों में हाईवे, रेलवे, एयरवे, वॉटरवे हर प्रकार से झारखंड को कनेक्ट करने के प्रयास में भी यही सोच, यही भावना सर्वोपरि रही है.'
'देवघर एयरपोर्ट हर साल होगी 5 लाख यात्रियों की आवाजाही'
पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे 4 साल पहले देवघर एयरपोर्ट के शिलान्यास का अवसर मिला था. कोरोना की मुश्किलों के बावजूद भी इस पर तेजी से काम हुआ और आज झारखंड को दूसरा एयरपोर्ट मिल रहा है. देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी. इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी.' उन्होंने आगे कहा, 'आज सरकार के प्रयासों का लाभ पूरे देश में दिख रहा है. उड़ान योजना के तहत पिछले 5-6 सालों में लगभग 70 नए स्थानों को एयरपोर्ट्स, हेलीपोर्ट्स और वॉटर एयरोडोम्स के माध्यम से जोड़ा गया है. 400 से ज्यादा नए रूट्स पर आज सामान्य से सामान्य नागरिक को हवाई यात्रा की सुविधा मिल रही है.'
पीएम मोदी ने बताया किस मंत्र पर काम कर रही केंद्र सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, 'कनेक्टिविटी के साथ-साथ आस्था और अध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं पर केंद्र सरकार बल दे रही है. बाबा बैद्यनाथ में भी प्रसाद योजना के तहत आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है.' उन्होंने आगे कहा, 'हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं. इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर विकास के, रोजगार-स्वरोजगार के नए रास्ते खोजे जा रहे हैं. हमने विकास की आकांक्षा पर बल दिया है, आकांक्षी जिलों पर फोकस किया.'