रिकॉर्ड तोड़ने में माहिर नीरज चोपड़ा ने एक और नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा। स्टाकहोम में नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंककर नेशनल रिकार्ड बनाया। जबकि 15 दिन पहले ही पावे नुरमी खेलों में नीरज ने 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर रिकॉर्ड बनाया था। नीरज ने दूसरी बार 89 मीटर के मार्क को छुआ। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 88.07 मीटर थ्रो कर गोल्ड मेडल जीता था।