बिहार की राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को दोपहर बाद अचानक एक ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनकर चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं दूसरी तरफ घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हालात पर काबू पाया। धमाके की वजह से एक एएसआई जख्मी हो गए हैं। ब्लास्ट हुए बम की तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।