क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में उछाल, बिटकॉइन 20 हजार डॉलर के पार



बिटकॉइन एक बार फिर 20 हजार डॉलर के अहम लेवल को पार कर गया। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 3.46% का उछाल है। बिटकॉइन 3.69% उछलकर 20,217.94 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। इथेरियम में बढ़त दिख रही है। इथेरियम पिछले 24 घंटों में 5.38% बढ़कर 1,112.36 डॉलर पर पहुंचा। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बढ़ने वाले तीन कॉइन्स में Polygon (MATIC), Curve DAO Token (CRV), और Arweave (AR) शामिल रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने