विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022: पिता कर रहे थे कमेंट्री, बेटे ने जीता गोल्ड मेडल



विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में पिता-पुत्र की जोड़ी के लिए एक विशेष लम्हा रहा। जब जेक वाइटमैन ने 1500 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीता। खास बात ये है कि आयोजन में उनके पिता ज्योफ कमेंटेटर की भूमिका में थे। इस दौड़ में ब्रिटिश धावक ने ओलंपिक चैंपियन जैकब इंगेब्रिग्त्सेन को हराया। वाइटमैन ने 3 मिनट 29.23 सेकेंड में ये दौड़ पूरी की। इस दौरान उनके पिता भावुक दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने