द्रौपदी मुर्मू की जीत पर 1.30 लाख आदिवासी गांवों में जश्न मनाएगी बीजेपी



राष्ट्रपति President चुनाव को लेकर एनडीए (NDA) उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) की जीत लगभग तय मानी जा रही है। बीजेपी (BJP) और उसके सहयोगी दल द्रोपदी मुर्मू की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव में दौपदी मुर्मू की जीत को लेकर इस कदर कॉन्फिडेंस में है कि उसने जीत के जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, भाजपा ने देशभर में करीब 1 लाख तीस हजार आदिवासी गांवों (Tribal Villages) में दौपदी मुर्मू की जीत का जश्न मनाने की योजना बनाई है। 21 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव में दौपदी मुर्मू की जीत की घोषणा होते ही बीजेपी जश्न मनाएगी। इसके लिए बीजेपी की ओर से देशभर के 15 हजार मंडलों में जश्न मनाने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों के मानें तो जीत के जश्न के दौरान बीजेपी ने कार्यकर्ताओं से केवल दौपदी मुर्मू को पोस्टर ही लगाने के निर्देश जारी किए हैं।

यूपी में बीजेपी विधायकों को दिए ये निर्देश
बता दें कि 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। बीजेपी ने वोटिंग के लिहाज से अहम उत्तर प्रदेश के सभी बीजेपी विधायकों (BJP MLAs) को लखनऊ (Lucknow) में 16 जुलाई से ही रहने के निर्देश दिए हैं। बीजेपी 16 और 17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपने विधायकों को ट्रेनिंग देगी। इसके अलावा बीजेपी ने अपने देशभर में अपने विधायकों को सख्त हिदायत दी है कि वोटिंग के दिन वे अपने-अपने राज्यों में वोट डालने के लिए अवश्य उपलब्ध रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने