Maharashtra Politics: एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम, देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान



शिवसेना के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे आज शाम 7 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. इसकी घोषणा बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने खुद की है. शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने इससे पहले राजभवन पहुंच कर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने एकनाथ शिंदे के साथ एक संयुक्त प्रेस वार्ता में घोषणा की कि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 7.30 बजे होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाविकास अघाड़ी सरकार (MVA) का गठन बालासाहेब का अपमान था।
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा “2019 में बीजेपी और शिवसेना ने साथ में चुनाव लड़ा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें पूर्ण बहुमत मिला। प्रधानमंत्री जी ने चुनाव के दौरान बीजेपी के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की और वो नाम सबको मंजूर भी था। लेकिन चुनाव के बाद शिवसेना के नेताओं ने निर्णय किया कि बालासाहेब ठाकरे जी ने जिन विचारों का जीवन भर विरोध किया ऐसे लोगों के साथ उन्होंने गठबंधन किया।”
शिवसेना के अधिकतर विधायकों के बगावत के बाद पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के एक दिन बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि व सरकार के साथ रहेंगे, लेकिन कोई पद नहीं लेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने