नई दिल्लीः विभिन्न कंपनियां अपने कर्मचारियों को कई तरह की सुविधाएं देती हैं लेकिन तमिलनाडु की एक कंपनी इस मामले में बहुत आगे निकल गई है. बता दें कि यह कंपनी अपने कर्मचारियों को ना सिर्फ नौकरी देती है बल्कि जिन कर्मचारियों की शादी नहीं हुई है, उनकी शादी भी कराती है और शादी के बाद उन कर्मचारियों की सैलरी और अन्य सुविधाएं भी बढ़ा देती है.
क्या है इसकी वजह
बता दें कि कंपनी तमिलनाडु के मदुरै शहर में बेस्ड श्री मुकंबिका इंफोसोल्यूशन (SMI) नामक आईटी फर्म है. दरअसल साल 2006 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी. छोटे शहर में होने की वजह से कंपनी में अच्छे कर्मचारी कुछ समय बाद ही जॉब छोड़कर चले जाते थे, इससे कंपनी का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा था. ऐसे में कंपनी के मालिक एमपी सेल्वागणेश ने कर्मचारियों को कंपनी के साथ जोड़े रखने के लिए गजब की तरकीब निकाली. इसके तहत कंपनी अविवाहित कर्मचारियों के लिए अच्छी लड़की ढूंढकर उनकी शादी कराती है और इतना ही नहीं शादी के बाद कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ा देती है.
कंपनी के कर्मचारी मिलजुलकर शादी का इंतजाम करते हैं. साथ ही कंपनी अपने कर्मचारियों को प्रदर्शन के आधार पर हर तिमाही में इंक्रीमेंट देती है.
कंपनी के मालिक अपने कर्मचारियों का बड़े भाई जैसा ख्याल रखते हैं और कर्मचारियों और उनके परिवार को पूरा सम्मान देते हैं. इसका असर ये हुआ कंपनी की परफॉर्मेंस में गजब का सुधार हुआ. आज स्थिति ये है कि कंपनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है. अब कंपनी में कर्मचारी लंबे समय तक टिकते हैं और उनके प्रदर्शन में भी सुधार हुआ है.