मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण मिलेगा या नहीं, इसको लेकर आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। कल भी इसको लेकर सुनवाई होगी। दरअसल, निकाय और पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर एमपी सरकार की ओर से दायर पुनर्विचार याचिका पर आज सुनवाई हुई। इसके बाद साफ हो जाएगा कि चुनाव का स्वरूप क्या रहेगा। एमपी में 2022 के परिसीमन से चुनाव कराए जाएंगे या फिर 2019 का परिसीमन प्रभावी होगा। यह कल तक तय होने की संभावना है।