खरगोन दंगा: दो मुख्य आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...मास्टरमाइंड भी धराया



मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी की जुलूस के दौरान हुए दंगों के मामले में खरगोन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरगोन पुलिस ने दंगों के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही दंगे के बाद शहर से बाहर जाकर छिप गए थे। बता दें कि अब तक खरगोन पुलिस 182 उपद्रवियों को अपनी गिरफ्त में ले चुकी है। वही अभी एसपी पर तलवार तानने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

हाल ही में खरगोन पुलिस ने 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें अफ़ज़ल अली उर्फ अफजल डिज़ायर को इंदौर से, इकबाल बाली को जावरा से और कैफ को कसरावद इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

फरार आरोपी इमरान को पकड़ने के लिए विशेष टीम लगी हुई है। फरार आरोपी इमरान वही शख्स है जिसने आनंद नगर में भीड़ में तलवार चलाई और इसी दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को वसीम उर्फ मोहसिन ने गोली मारी थी। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि शेष आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा।

बटालियन एसपी अंकित जायसवाल ने मीडिया को बताया कि दो आरोपियों को हमने गिरफ्तार किया है। जिसमें अफजल डिजायर और इकबाल बाली शामिल है। इसी के साथ एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम कैफ है जो कसरावद में जाकर छिप गया था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने