जबलपुर: सतीश सनपाल नामक व्यक्ति जोकि पिछले दिनों आईपीएल सट्टा ऑनलाइन खिलाने के आरोप में पुलिस से फरार होकर दुबई भाग गया है। इसके ऊपर पुलिस ने अपना शिकंजा कसते हुए इसके राइट टाउन स्थित चेंबर में कल रात छापा मारते हुए नगद राशि सहित अन्य चीजें बरामद की हैं।
शहर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा कल रात लार्डगंज थाना अंतर्गत लाइफ स्टाइल फर्नीचर के बाजू के बगल में स्थित आर के टावर के चेंबर क्रमांक 203 व 204 में छापा मारा गया। जहां ओपन बेव के जरिए ऑनलाइन एक्सचेंज के माध्यम से आईपीएल सट्टा घर बैठे खिलाने का काम किया जा रहा था। इस कार्य में रुपए कलेक्शन के लिए अमित शर्मा एवं विवेक पांडे द्वारा किया जाता था।
छापामारी के दौरान क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी प्रभात शुक्ला के द्वारा जब ऑफिस में काम करने वाले लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया। सतीश सन पाल कै कहने पर अमित शर्मा व विवेक पांडे एवं आजम खान द्वारा सतीश पाल के कहने पर आईपीएल सट्टे के पैसों को जंगल में ज्ञबनी अलमारी में रखते हैं। जिस पर अलमारी को खोलने पर अलमारी में से नगद 21 लाख 55 हजार 600 रुपए नगद एवं जमीन के कागजात के अलावा कई चेक बुक बरामद की गई है। जिनके बारे में इनकम टैक्स को भी खबर कर कार्यवाही की जानी का प्रस्ताव भेजा गया है। वही जप्त किए हुए सामान में कई रजिस्टर मिले हैं जिसमें आईपीएल सट्टे के लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ है। पुलिस द्वारा सतीश पाल को गिरफ्तार करने के प्रयास भी लगातार किए जा रहे हैं।