मंदिर के पुजारियों को हर माह मिलेंगे 5000 रुपये, कोरोना काल के बिजली बिल होंगे माफ



भोपाल। वल्लभ भवन में बुधवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक की गई थी। बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली। प्रदेश सरकार ने मंदिर के पुजारियों को 5000 रुपये मासिक मानदेय देने का फैसला किया है। सामान्य वर्ग के निर्धन परिवारों भी अब गरीबी रेखा की सभी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। कमेटी ने कोरोना काल के बिजली बिलों को माफ करने का अनुसमर्थन किया है। इस फैसले से 88 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं।


कैबिनेट बैठक में 3 नई सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी मिली है। सोनपुर में सोनार नदी, राजगढ़ में भाम नदी और सागर में देहार नदी पर डैम नहर बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 150 से 250 सीटों को बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा की स्व-सहायता समूह की गतिविधियों को अधिक रोजगार उन्मुख बनाने के उद्देश्य से उन्हें स्थानीय स्तर पर ही आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। समूह की महिलाओं ने उनके द्वारा संचालित गतिविधियों और विपणन व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने