जिले 15 मई 2022 को अवैध कारोबार सट्टा पट्टी को पूर्णतः बन्द करवाने की माग को लेकर विशाल चक्का जाम किया जायेगा...



रेवांचल टाईम्स - मुख्य मंत्री हेल्प लाईन ,जन सुनवाई कार्य क्रम एव वरिष्ट प्रशासनिक अधिकारियो को लिखित मै की गई सिकायत किन्तु कोई कार्यवाही नही हो रही है

       विगत दिनाक 12 अप्रैल 2022 को जिले की स्वैच्छिक समाज सेवी युवा संस्था " जागृति युवा संस्थान " के वरिष्ट पदाधिकारियो के द्रारा लिखित रूप से संबधित विभाग और मध्यप्रदेश सरकार के मुख्य मंत्री शिव राज सिह चौहान ,गृह मंत्री नरोत्म मिश्रा ,पुलिस ड़ीजीपी भोपाल को प्रमाणित पूरे साक्ष्यो के साथ सिकायत कर अपने ज्ञापन मै बताया था कि नैनपुर ,पिण्ड़रई ,बम्हनी बंजर एव चिरईड़ोगरी क्षैत्र के शहरी एव ग्रामीण अंचलो मै विगत अनेको वर्षो से सट्टा पट्टी का अवैध कारोबार तीब्र गति से संचालित है जहा पर युवा वर्ग ,महिलाओ ,बच्चो ,पुरूष बड़ी संख्या मै ओपन क्लोज के चक्कर मै रात दिन लगे हुये है वही सट्टा पट्टी खाई बाज ऐसे तबका का खुले आम शोषण कर रहे है । यहा पर लगातार क्षैत्रीय प्रबुद्ध नागरिको के द्रारा अनेको बार जिला प्रशासन और संबधित पुलिस थाना और चौकी मै पदस्थ प्रभारियो को सिकायत पर सिकायत कर रहे है किन्तु रूपये के चमचमाते नोटो की बजह से सबका मुह बन्द है और ऐसे अवैध सट्टा पट्टी कारोबारियो को अभय दान देकर इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कदापि नही कर रहे है । उल्टे जो व्यक्ति सट्टा पट्टी अवैध कारोबार मै संलिप्त लोगो की सिकायत कर्ता है ऐसे समाज सेवियो को ड़राया मकाया जाता है । आखिर इन सट्टा पट्टी खाई बाजो को कौन संरक्षण दे रहा है और किसके अभय दान के चलते इन पर कानूनी पुलिस कार्यवाही क्यो नही हो रही है ? जैसे अनेको प्रश्नचिन्ह यहा पर लगे हुये है । मण्ड़ला जिले के रामनगर मै गत दिनो आदिवासी उत्सव का आयोजन हो रहा है जहा पर मध्यप्रदेश के अनेको मंत्रियो और मुख्य मंत्री शिवराज सिह चौहान जी का भी आवागमन होगा जहा पर जिले की स्वैच्छिक समाज सेवी संस्था जागृति युवा संस्थान के वरिष्ट पदाधिकारियो के द्रारा पुनः एक बार लिखित मै ज्ञापन सौपकर दिनाक 15 /5/2022 को सट्टा पट्टी जैसे अवैध कारोबार मै संलिप्त खाईबाजो के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही कर इस कारोबार को पूर्णतः बन्द करवाने की जन हितैषी माग को लेकर जामगाव मुख्य सड़क मार्ग मण्ड़ला -सिवनी पर विशाल चक्का जाम एव जनादोलन किया जायेगा । जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी  संबधित विभाग की होगी ।  जिला प्रशासन एव मध्यप्रदेश सरकार से जन माग की जाती है कि नैनपुर क्षैत्र मै विगत काफी वर्षो से बड़ी तदात मै संचालित अवैध सट्टा पट्टी के कारोबार पर अति शीघ्र प्रति बन्ध लगाया जाये और ऐसे खाईबाजो के खिलाफ शीघ्र ही उच्चस्तीर पुलिस कार्यी  की जाये। समय रहते सीएम हेल्प लाईन ,जनसुनवाई कार्य क्रम एव वरिष्ट अधिकारियो के नामो से प्रेषित सिकायतो पर निष्पक्ष उच्च स्तरीय कार्य  वाही करने की माग जिला कलेक्टर मण्ड़ला एव पुलिस अधिक्षक मण्ड़ला से की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने