Russia Ukraine War : नहीं मान रहा रूस, यूक्रेन के मिलिट्री बसे पर रुसी सेना का हमला....

Russia Ukraine War: इंटरनेशनल हाइस हॉकी ने रूस और बेलारूस की टीमों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, कनाडा ने यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार देने का ऐलान कर दिया है।

Russia Ukraine War Live
: यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का मंगलवार (01 मार्च 2022) को छठा दिन है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी कर रही है। रूस ने यूक्रेन पर हमले के बाद से अब तक एकदम ताबड़तोड़ कार्रवाई नहीं की है, लेकिन अब सबकुछ बदलता नजर आ रहा है। खबर है कि करीब 64 किलोमीटर लंबा रूसी आर्मी का काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव के पास पहुंच चुका है और यह काफिला तेजी के साथ कीव की ओर बढ़ रहा है। रूसी सेना के काफिले के बारे में यह जानकारी सैटेलाइट इमेज के जरिए प्राप्‍त हुई है। रूसी फौज के कीव की तरफ आगे बढ़ने की खबरों के बीच कई बस्तियों में आग लगने की भी खबर सामने आई हैं। सैटेलाइट तस्‍वीरों में कई बस्तियां जलती हुई नजर आ रही हैं। उधर, खारकीव में भी संघर्ष चल रहा है। बेलारूस में 28 फरवरी 2022 को यूक्रेन और रूस के बीच हुई शांति वार्ता असफल रहने के बाद कजाखस्‍तान ने शांति वार्ता आयोजित कराने का ऑफर दिया है।

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी करते हुए सभी भारतीयों को तुरंत कीव छोड़ने को कहा है। अगर ट्रेन मिले तो ट्रेन या जैसे भी कीव से जितना जल्‍दी हो सके, निकल जाएं। जानकारी के मुताबिक, रूसी सेना का बड़ा लश्‍कर कीव की ओर बढ़ रहा है। यूक्रेन की राजधानी में भीषण जंग छिड़ने के आसार नजर आ रहे हैं।

अब तक 50 हजार रूसी नागरिकों ने छोड़ा देश
इस बीच यूक्रेन पर लगातार हो रहे रूसी हमले के बीच यूएन के हाई कमिश्‍नर Filippo Grandi ने बताया कि युद्ध के चलते अब तक 50 हजार यूक्रेन के नागरिक पड़ोसी देशों में भाग चुके हैं। यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की की उस अपील को मानने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्‍होंने नो फ्लाई जोन बनाने की मांग की थी, जिससे रूस के हमलों को रोका जा सके। इस पर अमेरिका ने कहा कि वह ऐसे किसी भी कदम के बारे में विचार नहीं कर रहा है।

विपक्षी नेता ने की पुतिन की आलोचना, बोले- रूसी नागरिक करें हमले का विरोध
यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर रशियन विपक्षी नेता एलेक्‍सेई नवाल्‍नी ने पुतिन की कड़ी आलोचना की है। उन्‍होंने कहा कि पुतिन हमले के अपने फैसले को इस तरह पेश कर रहे हैं जैसे पूरा देश इस हमले से सहमत है, जबकि ऐसा नहीं है। यह हमला सही नहीं है। हम इसका समर्थन नहीं करते हैं। नवाल्‍नी इस समय जेल में हैं और उन्‍होंने रूसी नागरिकों से अपील की है कि वे इस मामले चुप न रहें और खुलकर पुतिन के हमले के फैसले का विरोध करें।

यूरोप और एशिया से सटे प्रांत अस्‍त्रखन में रूसी सेना जमावड़ा
इंटरफैक्‍स न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, रूसी सैनिकों का अस्‍त्रखन प्रांत में जमावड़ा देखा गया है। यह प्रांत रूस के पूर्व में स्थित है। भौगोलिक दृष्टि से यह बेहद अहम प्रांत है, क्‍योंकि यह यूरोप और एशिया से दोनों से सटा है। खबर है कि रूसी सेना यहां पर ड्रिल करने वाली है। कीव और खारकीव के बीच स्थित यूक्रेन के शहर ओखिरका में रूसी सेना के हमले में यूक्रेन के 70 सैनिक मारे गए हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, रूसी सेना ने इस शहर में यूक्रेन आर्मी के बेस को निशाना बनाया था। यूक्रेन के विदेश मंत्री दमित्रो कुलेबा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस गुहार लगाई है, ताकि रूसी सेना के हमलों को जल्‍द से जल्‍द रोका जा सके।

ऑस्‍ट्रेलिया देगा यूक्रेन को मिसाइल, कनाडा ने रूसी ऑयल खरीदने से किया इनकार
रूस के खिलाफ अब पश्चिमी देश लगातार लामबंदी कर रहे हैं। कनाडा ने यूक्रेन को एंटी टैंक हथियार सप्‍लाई करने का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही कनाडा ने रूसी ऑयल खरीदने से भी इनकार कर दिया है। ऑस्‍ट्रेलियन के पीएम स्‍कॉट मॉरिसन ने यूक्रेन को 50 मिलियन डॉलर की सैन्‍य मदद देने के साथ ही रूस से लड़ने के लिए उसे मिसाइल देने का भी फैसला किया है। उन्‍होंने यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने हमसे सैन्‍य मदद मांगी थी और ठीक वैसा ही कर रहे हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बेलारूस को धमकी दी है कि उसे रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन का साथ देने की कीमत चुकानी पड़ेगी। बेलरूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को कड़ी चेतावनी देते हुए नेड प्राइस ने कहा कि यूक्रेन पर हमले में रूस की मदद करना बंद कर दो वरना ये महंगा पड़ सकता है। अमेरिका ने रूस के 12 डिप्‍लोमेट्स को निकालने की घोषणा कर दी है। अमेरिका ने यह कदम सुरक्षा कारणों का हवाला देकर उठाया है।

UNHRC में भारत रहा तटस्‍थ, नहीं किया रूस के खिलाफ वोट
UNHRC में भी यूक्रेन के मसले को लेकर इमरजेंसी मीटिंग बुलाने को लेकर वोटिंग की गई। इस मीटिंग को बुलाने के पक्ष में 29 वोट पड़े, जबकि 5 ने इसका विरोध किया। भारत समेत 13 देशों ने इस मामले में तटस्‍थ रहने का निर्णय किया है। UNGA के 11वें इमरजेंसी सेशन में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने यूक्रेन मामले पर शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालने की वकालत की। भारत ने कहा कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए प्रयास कर रहा है। उन्‍होंने यूक्रेन के पड़ोसी देशों को भी धन्‍यवाद किया जो भारतीयों को निकालने में मदद कर रहे हैं। UN में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी. एस. तिरुमूर्ति ने बताया कि यूक्रेन में मानवीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, भारत सरकार ने दवाओं सहित तत्काल राहत आपूर्ति प्रदान करने का निर्णय लिया है। इन्हें यूक्रेन की जनता के लिए कल भेजा जाएगा।

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रपति को दी यूक्रेन के हालात पर जानकारी
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से छात्रों को लेकर नौंवी फ्लाइट रोमानिया से नई दिल्‍ली के लिए रवाना हो गई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि रोमानिया से नई दिल्‍ली के लिए उड़ान भरने वाली नौंवीं फ्लाइट में 218 छात्र सवार हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने बताया कि आज (01 मार्च 2022) यूक्रेन से एक फ्लाइट 182 भारतीय छात्र को लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची है। मैंने सभी का स्वागत किया है। सभी यूक्रेन की परिस्थिति देखकर डरे हुए थे, मैंने सभी को तसल्ली दी कि आप सब सुरक्षित यहां पहुंच चुके हैं। यूक्रेन से सटे बॉर्डर पर रोमानिया ने भारतीय छात्रों के लिए कैंप बनाए हैं, जिनमें उनकी सुविधा की हर चीज का खास ख्‍याल रखा गया है। भारतीय छात्रों ने इस सुविधा के लिए इंडियन एम्‍बेसी का धन्‍यवाद किया है। यूक्रेन पर रूस के हमले की वजह से राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जमैका, सर्बिया, सेंट विंसेंट की तीन दिवसीय यात्रा को रद्द कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन हालात और वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के बारे में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को पूरी जानकारी दी है।

वर्ल्‍ड ताइक्‍वांडो ने वापस ली पुतिन को दी ब्‍लैक बेल्‍ट की मानद उपाधि
इंटरनेशनल आइस हॉकी फेडरेशन काउंसिल (IIHF) ने रशियन और बेलारूस की नेशनल टीम और क्‍लबों को IIHF की सभी प्रतियोगिताओं में हिस्‍सा लेने पर रोक लगा दी है। काउंसिल की ओर से इस संबंध में स्‍टेटमेंट जारी कर इस सस्‍पेंशन की जानकारी दी गई है। वहीं, वर्ल्‍ड रगबी एग्‍जीक्‍यूटिव कमेटी ने भी रशिया और बेलारूस की टीमों को सभी इंटरनेशनल मैचों में नहीं खेलने देने की बात कही है। वर्ल्‍ड ताइक्‍वांडो ने यूक्रेन पर रूस के हमले के विरोध में रशियन प्रेजीडेंट व्‍लादीमिर पुतिन को दी गई मानद ब्लैक बेल्ट की उपाधि वापस लेने का फैसला किया है। डिज्‍नी और वार्नर ब्रदर्स, हॉलीवुड के इन दो बड़े मूवी स्‍टूडियोज ने यूक्रेन पर हमले के विरोध में रशिया के सिनेमाघरों में अपनी कोई भी मूवी रिलीज न करने का फैसला लिया है। डिज्‍नी ने स्‍टेटमेंट जारी कर कहा कि भविष्‍य में वह क्‍या फैसला लेगा यह आने वाले घटनाक्रम पर निर्भर करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने