Russai Ukraine Updates : खरीदारों की लिस्‍ट में शामिल PAK का ये बिजनेसमैन, जंग के चक्‍कर में बिक रहा फेमस फुटबॉल क्‍लब...

इस्लामाबादः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस दौरान कई लोगों के मारे जाने की खबर है, तो सैकड़ों की तादाद में नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. जारी जंग में दोनों ही देशों के लोग हताहत हुए हैं.


इस्लामाबादः रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. इस दौरान कई लोगों के मारे जाने की खबर है, तो सैकड़ों की तादाद में नागरिक घायल बताए जा रहे हैं. जारी जंग में दोनों ही देशों के लोग हताहत हुए हैं. ऐसे में रूसी मूल के अरबपति रोमन अब्रामोविच ( Russian billionaire Roman Abramovich ) ने अपने फुटबॉल क्लब चेल्सी ( Chelsea Football Club sale) को बेचने का ऐलान किया है. क्लब को बेचकर मिलने वाली रकम से, वह यूक्रेन युद्ध में घायल हुए लोगों की मदद करेंगे. ऐसे में तमाम अरबपति क्लब को लेने के लिए दांव लगा रहे हैं. इनमें पाकिस्तान के बिजनसमैन जावेद अफरीदी (Pakistani businessman Javed Afridi) का नाम भी शामिल है.

इंग्लिश प्रीमियर लीग का बड़ा नाम है चेल्सी
इंग्लिश प्रीमियर लीग (English Premier League) में चेल्सी फुटबॉल क्लब (Chelsea FC) बड़ा नाम है. यह क्लब लंदन में है. इसको जब रोमन अब्रामोविच (Roman Abramovich) ने बेचने का ऐलान किया, दुनियाभर के दिग्गज 
बिजनसमैन खरीदने की दौड़ में शामिल हो गए.
 
कोई भी कीमत चुकाने को हैं तैयार
खलीज टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौड़ में जावेद अफरीदी (Javed Afridi) भी शामिल हैं. वह क्लब को लेने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. क्लब के बिक्री होने की खबर के बाद अफरीदी ने यूके में स्पोर्ट्स और लीगल एजेंसी के साथ बैठक की. अफरीदी और उनके इन्वेस्टर्स ग्रुप में शामिल लोग क्लब को खरीदने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हैं.

किक्रेट टीम के मालिक हैं अफरीदी
बताया जा रहा है कि क्लब को खरीदने की रेस में की दिग्गज अरबपति शामिल हैं, लेकिन अफरीदी का असली मुकाबला स्विट्जरलैंड के अरबपति हैंसजोर्ग वायस (Hansjoerg Wyss) से है. अफरीदी ग्रुप का मानना है कि फुटबॉल में पैसा लगाने का यह सबसे बढ़िया मौका है. वह चेल्सी को खरीदकर फुटबॉल खेल में भी पहुंच बनाना चाहते हैं. जावेद अफरीदी क्रिकेट में पाकिस्तानी सुपर लीग (Pakistan Super League) में पेशावर जालमी (Peshawar Zalmi) टीम के मालिक हैं.

पुतिन के करीबी हैं अब्रामोविच
वहीं, चेल्सी के मालिक अब्रामोविच रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन (President Vladimir Putin) के करीबी बताए जाते हैं. उन्होंने साल 2003 में इसे खरीदा था. अब्रामोविच चेल्सी फुटबॉल क्लब को 3 अरब पाउंड (करीब 30,391 करोड़ रुपए) में बेचने वाले हैं. कारोबारी अब्रामोविच रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कराने में जुटे हैं.

19 साल से हैं क्लब से जुड़े
उनका कहना है कि वह 19 साल पहले इस क्लब से जुड़े थे. यह भावुक पल है. उन्होंने अपनी टीम को निर्देश दिया है कि जल्द सौदे की प्रकिया को पूरी करें. उनका मानना है कि क्लब का बिकना टीम से जुड़े लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा. बता दें कि चेल्सी ने पिछले 19 वर्षों में 21 खिताब जीते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने